Gujarat News: गुजरात बीजेपी प्रदेश सचिव नौकाबेन प्रजापति (Naukaben Prajapati) का एक बयान पार्टी के लिए मुसीबत बन गया है. विपक्षी कांग्रेस इसे जोर-शोर से उठा रही है. नौकाबेन प्रजापति का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह 'आरक्षण सिरदर्द बन गया है' बोलती हुई सुनी जा रही हैं.


नौकाबेन गुजराती में भाषण दे रही हैं जिसमें वह कह रही हैं, ''राजनीति के कारण, तुष्टिकऱण के कारण वोट बैंक के कारण हम आरक्षण को खत्म नहीं कर पाए और आज आरक्षण एक सिरदर्द बन गया है.'' नौकाबेन प्रजपाति का यह वीडियो गणतंत्र दिवस समारोह का बताया जा रहा है. वह बनासकांठा जिले के भाभर नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में भाषण दे रही थीं.


इस वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस ने 'एक्स' पर लिखा, ''आज आरक्षण सिरदर्द बन चुका है. राजनीति के कारण हम इसे हटा नहीं पाए." ये बात गुजरात BJP की वरिष्ठ नेता और प्रदेश सचिव नौकाबेन प्रजापति ने कही है. ''


आरएसएस की यही मानसिकता - कांग्रेस


आरएसएस को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा, ''उनकी बातों में दलितों और वंचितों को मिलने वाले आरक्षण को लेकर नफरत साफ झलक रही है. यह RSS-BJP की मानसिकता है, जो वक्त-वक्त पर सामने आती है.






बीजेपी के मंसूबे जनता नहीं पूरे होने देगी- कांग्रेस


कांग्रेस ने दावा किया, ''कभी यह बाबा साहेब के दिए संविधान को खत्म करने की बात करते हैं, तो कभी आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं. लेकिन... इस देश की जनता इनकी साजिश को समझ चुकी है और इनके नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी. कांग्रेस दलितों-वंचितों के अधिकार, उनके आरक्षण और देश के संविधान की रक्षा करती रहेगी.'' 


ये भी पढ़ें- Dwarka Demolition: द्वारका में बुलडोजर एक्शन को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, 'मुसलमानों और उनके पूजा स्थलों...'