गुजरात में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अमित शाह के सामने होंगे ये नेता
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमित चावणा को आणंद और वरिष्ठ नेता सुखराम राठवा को छोटा उदयपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
Gujarat Congress Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के सामने गांधी नगर से सोनल पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में कई और नामों को शामिल किया है.
कांग्रेस ने पाटन से चंदनजी ठाकोर, साबरकांठा से डॉ. तुषार चौधरी, जामनगर से जेपी मार्विया, अमरेली से जेनीबेन थुम्मर, आनंद से अमित भाई चावड़ा, खेड़ा से कलुसिंह डभी, पंचमहल से गुलबसिन चौहान, दाहोड़ एसटी से प्रभाबेन तवियाड़, छोटा उदयपुर एटसी से सुखरमभाई राठवा और सुरत से निलेश कुम्बानी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमित चावणा को आणंद और वरिष्ठ नेता सुखराम राठवा को छोटा उदयपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे.
आप-कांग्रेस ने अलग-अलग लड़ा था चुनाव
बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटें मिलीं थी. वहीं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव
देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-