टिकट नहीं मिला तो मुमताज पटेल को कांग्रेस ने गुजरात में दी ये जिम्मेदारी, जानें
Gujarat Lok Sabha Election: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर कैंपेन और स्ट्रैटजी समेत कई कमेटी गठित की है. कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल समेत कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में कांग्रेस अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में कांग्रेस के कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव को लेकर कैंपेन और स्ट्रैटजी समेत कई कमेटी गठित की है. भरूच लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस नेतृत्व ने मुमताज पटेल को कैंपेन कमेटी में शामिल किया है.
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कैंपेन कमेटी, स्ट्रैटजी कमेटी, इलेक्शेन मैनेजमेंट कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति, मीडिया को-ऑर्डिनेशन और लीगल को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है.
मुमताज पटेल को कांग्रेस ने गुजरात में क्या जिम्मेदारी दी?
गुजरात लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धार्थभाई पटेल को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इसके साथ ही इंद्र विजयसिंह गोहिल को कैंपेन कमेटी का संयोजक बनाया गया है. गुजरात में कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल को भी कैंपेन कमेटी में जगह मिली है. इसके अलावा मुकुल वासनिक को स्ट्रैटजी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.
भरूच सीट पर मुमताज पटेल ने किया था दावा
गुजरात में मुमताज पटेल या उनके भाई के भरूच लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. चुनाव की घोषणा से पहले भरूच सीट को लेकर मामला फंसता हुआ दिखा. मुमताज पटेल को पूरा भरोसा था कि ये सीट उन्हें दी जाएगी लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने सीट शेयरिंग समझौते के तहत ये सीट दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को मिली.
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल और पुत्री मुमताज पटेल भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने का खुलकर विरोध किया था. आम आदमी पार्टी ने समझौते के बाद भरूच की लोकसभा सीट से अपने विधायक चैतर वसावा को चुनाव मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: