Gujarat News: गुजरात कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे चरण को पश्चिमी राज्य गुजरात से शुरू करने का न्योता दिया है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और सरदार पटेल (Sardar Patel) की धरती है. गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी. गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि मार्च के पहले चरण में दक्षिण में कन्याकुमारी और उत्तर में कश्मीर के बीच कई राज्यों को शामिल किया गया था, अब ऐसी उम्मीद है कि दूसरे चरण में पूरब और पश्चिम के राज्यों को कवर किया जाएगा.
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने अहमदाबाद में पत्रकारों से कहा कि हमने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गुजरात से करने का निमंत्रण दिया है, जो महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती है. दूसरे चरण की शुरुआत गुजरात से होनी चाहिए. भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है.
कश्मीर में समाप्त हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
चावड़ा ने कहा कि यह यात्रा बीते साल सितंबर में शुरू हुई थी और इसमें 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया. 130 के बाद यह कश्मीर में समाप्त हुई. यह यात्रा बेहद सफल रही. इसने भारतीय जनता पार्टी को डरा दिया. चावड़ा ने साथ ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने की सराहना की और बीजेपी पर राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
संसद में सुनेंगे राहुल गांधी की दहाड़- अमित चावड़ा
अमित चावड़ा ने कहा, ''हम एक बार फिर संसद में राहुल गांधी की दहाड़ सुन पाएंगे.'' बता दें कि मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को सजा पर रोक लगा दी, जिससे गांधी की एलएस सांसद के रूप में बहाली का रास्ता साफ हो गया था.