Gujarat News Today: असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार देर रात 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया. मेवानी की टीम के मुताबिक, पुलिस ने हमें एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी है, हमें पुलिस द्वारा बताया गया है कि उनके खिलाफ असम में केस दर्ज हुआ है. कोकराझार के एसपी थुबे प्रतीक विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी को असम के कोकराझार पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया है. 


आपराधिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज
असम पुलिस ने जिग्नेश मेवानी को उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर गिरफ्तार कर लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, "गोडसे को भगवान मानते हैं, उनको गुजरात में सांप्रदायिक झड़पों के खिलाफ शांति और सद्भाव की अपील करनी चाहिए." असम पुलिस ने जिग्नेश मेवानी के खिलाफ धारा 120बी (आपराधिक साजिश), धारा 153 (ए) (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (ए), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और आईटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.






मेवानी को हवाई मार्ग से असम ले जाया गया
असम पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मेवानी को बृहस्पतिवार तड़के हवाई मार्ग से असम ले जाया गया. जिग्नेश मेवानी के सहयोगी सुरेश जाट ने बताया कि गुजरात के प्रमुख दलित नेता मेवानी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया, जो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई है. पहले यह एफआईआर असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई थी.


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अहमदाबाद, बुलडोजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन


पुरेने ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया
सुरेश जाट ने कहा, "असम पुलिस के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए एक दस्तावेज के अनुसार, मेवानी के कुछ दिन पुराने एक ट्वीट के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, इस ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया है." उन्होंने बताया कि यह ट्वीट नाथूराम गोडसे के बारे में था. सुरेश जाट के मुताबिक, मेवानी को पहले सड़क मार्ग से पालनपुर से अहमदाबाद लाया गया और फिर बृहस्पतिवार सुबह हवाई मार्ग से असम ले जाया गया.


जिग्नेश मेवानी बनासकांठा की वडगाम सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.  विधायक के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि असम पुलिस ने उन्हें पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात साढ़े 11 बजे गिरफ्तार किया. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और अन्य कांग्रेसी नेता उनकी गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.


यह भी पढ़ें: Gujarat Job Alert: गुजरात के इस बैंक में Clerk के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता