Gujarat: गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने रविवार को कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी जीत कर सत्ता में आती है तो घरेलू उपभोक्ताओं को कम दरों पर या मुफ्त में बिजली दी जाएगी. पार्टी ने इसके अलावा घरेलू गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपये तक सीमित करने और हर साल रोजगार के 10 लाख अवसर उपलब्ध कराने की भी घोषणा की.


किसानों के बिजली के बिल आधे माफ कर दिए जाएंगे


विपक्षी दल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने और किसानों का कर्ज माफ करने का भी वादा किया. कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर किसानों के बिजली के बिल आधे माफ कर दिए जाएंगे और ‘न्याय योजना’ के तहत जरूरतमंद परिवारों को हर साल 70 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.


Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार


2004 की पेंशन योजना पुनः लागू करने का वादा 


पार्टी ने 2004 की पेंशन योजना पुनः लागू करने तथा “शिक्षा के बाजारीकरण के जरिये होने वाले अभिभावकों के शोषण” से उन्हें मुक्त कराने का वादा किया. कांग्रेस का ‘द्वारका’ संकल्प पत्र जारी करते हुए राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने कहा कि लोगों के पास भाजपा सरकार को हटाने के सिवा और कोई विकल्प नहीं बचा है क्योंकि राज्य में नीतिगत पंगुता आ गई है.


Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार