Gujarat: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात इकाई के नेता दिनेश शर्मा ने दिया इस्तीफ़ा
Gujarat: कांग्रेस की गुजरात इकाई के नेता दिनेश शर्मा ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका मिला है. जानिए
Gujarat: कांग्रेस की गुजरात इकाई के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) में विपक्ष के पूर्व नेता दिनेश शर्मा ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दिनेश शर्मा द्वारा इस्तीफे की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने उन्हें पार्टी नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने और उनकी कार्यशैली के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया.
'कांग्रेस अपनी कार्यशैली और निर्णय लेने की क्षमता की कमी का खामियाजा भुगत रही है'
शर्मा ने अपने त्यागपत्र में कहा कि उन्होंने शीघ्र निर्णय लेने और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी नेताओं पर दबाव बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन संगठन की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा, कांग्रेस अपनी कार्यशैली और निर्णय लेने की क्षमता की कमी का खामियाजा भुगत रही है. शर्मा ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को भेजे गए त्यागपत्र में लिखा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं और कांग्रेस की सभी जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं.
'कांग्रेस को अलविदा कहना ही उचित मानते हैं'
उन्होंने यह भी लिखा कि वे कांग्रेस की कार्य प्रणाली और निर्णायकता के अभाव के चलते हो रहे राजनीतिक नुकसान को अब स्वाभिमान के बल पर सहन करने को तैयार नहीं हैं. कई बार पार्टी को कुंभकरण की नींद से जगाने और पार्टी संगठन को मजबूत करने की त्वरित निर्णय शक्ति बताने के लिए पार्टी के लिए कई सकारात्मक बातें करते आए हैं लेकिन इसके बावजूद परिणाम शून्य होने के चलते अंतिम विकल्प के रूप में वे कांग्रेस को अलविदा कहना ही उचित मानते हैं. इसके बाद गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने उन्हें पार्टी नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने और उनकी कार्यशैली के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया.
आपको बता दें कि अभी एक दिन पहले ही कांग्रेस के प्रवक्ता रहे जयराज सिंह परमार ने भी पार्टी छोडक़र भाजपा का दामन थामा. इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा पटेल सहित कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ चुके हैं.
Gujarat: नाबालिग लड़की के साथ शादी कर लेने से पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध खत्म नहीं होता- हाई कोर्ट