Gujarat News: गुजरात में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए कांग्रेस का तीन सदस्यीय पैनल सोमवार को गुजरात पहुंचा. बता दें कि इन चुनावों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए विधानसभा की 182 सीटों में से 156 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि कांग्रेस के खाते में 27.28 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सिर्फ 17 सीटें आई थीं.
दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपेगा पैनल
बता दें कि 1960 में हुए गुजरात के गठन के बाद कांग्रेस का वहां यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खाते में 77 सीटे आई थीं. खराब प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए 4 जनवरी को जिस समिति का गठन किया गया था उसमें महाराष्ट्र के पूर्व नेता नितिन राउत, शीकल अहमद खान और सप्तगिरी शंकल उलाका शामिल हैं. समिति से दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
पैनल ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से की मुलाकात
कांग्रेस प्रवक्ता हिरेन बैंकर ने कहा कि सोमवार को तीन सदस्यों का यह पैनल दो दिवसीय यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचा. इस दौरान उन्होंने उत्तरी गुजरात और अहमदाबाद में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे नेता से मुलाकात की. कल ये पैनल सुरेंद्रनगर, मोरबी, बोटाद, भावनगर, अमरेली, डांग, जामनगर, तापी, नवसारी, नर्मदा, वलसाड, सूरत, कच्छ, सोमनाथ, द्वारका, जूनागढ़ और राजकोट जिले में पार्टी के उम्मीदवार रहे नेताओं से मुलाकात करेगा.
उन्होंने कहा कि पैनल ने चुनाव जीतने वाले कुछ उम्मीदवारों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि तथ्यों का पता लगाने आई कमेटी एक बार फिर राज्य का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले 10 दिन यहां बिताएगी. हालांकि अगले दौरे की तारीख अभी तय नहीं है. गौरतलब है कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव हुए थे और चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित हुआ था.
यह भी पढ़ें: