Bharuch Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में सीटों पर सहमति बनती दिख रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि गुजरात की भरूच सीट AAP को कांग्रेस दे सकती है. AAP पहले ही इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है.
सात जनवरी को गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक चैतर वसावा को भरूच से उम्मीदवार घोषित किया.
मुमताज पटेल की दावेदारी
वहीं इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल दावेदारी कर रही हैं. आप को सीट देने की अटकलों पर मुमताज पटेल नाराजगी जता चुकी हैं.
मुमताज पटेल ने बुधवार को ही सोशल मीडिया पोस्ट पर एक कोट शेयर करते हुए कहा, "मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि हारो या जीतो, लेकिन अंत तक लड़ाई लड़ो और हार मत मानो."
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि कांग्रेस भरूच सीट अगर आप को देती है तो कांग्रेस को चंडीगढ़ की सीट मिल सकता है.
मल्लिकार्जुन खरगे को भरूच कांग्रेस की चिट्ठी
34 सालों से भरूच सीट पर बीजेपी का कब्जा है. स्थानीय कांग्रेस नेता चाहते हैं कि इस सीट पर मुमताज पटेल अपने पिता अहमद पटेल की विरासत को आगे ले जाएं. मंगलवार (20 फरवरी) को जिला कमेटी ने इसको लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी भी लिखी थी और आप के उम्मीदवार के एलान पर आपत्ति जताई थी.
भरूच कांग्रेस कमेटी ने कहा, ''अगर ये सीट AAP को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता गठबंधन के लिए काम नहीं करेंगे. भरूच गुजरात की एकमात्र लोकसभा सीट है जो मुस्लिम-आदिवासी मतदाताओं के समीकरण से कांग्रेस के लिए अनुकूल है.''
अरविंद केजरीवाल को मिला ED का सातवां समन तो AAP ने पूछा- कोर्ट के फैसले का इंतजार क्यों नहीं?