Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना ने अपना दम तोड़ना शुरू कर दिया है. गुजरात में रोजाना आने वाले कोरोना मामलों का पारा लगातार नीचे गिर रहा है. पिछले 24 घंटों में गुजरात में 230 से गिरकर 162 कोरोना केस हो गए तो अहमदाबाद में भी मामलों में कमी देखी गई. अहमदाबाद में एक दिन में 98 से गिरकर 77 मामले हो गए. लगातार दूसरे दिन, राज्य ने वडोदरा से केवल दो मौतें दर्ज की.


शहर में एक हफ्ते में इतनी गिरावट 


अहमदाबाद में मामलों और मौतों के विश्लेषण से पता चलता है कि एक सप्ताह में, साप्ताहिक मामलों की संख्या 1,784 से घटकर 790 हो गई, वहीं अगर मौतों की बात करें तो अहमदाबाद में 14 फरवरी से 20 फरवरी के बीच 16 मौतें हुई तो 21 फरवरी से 27 फरवरी  के बीच घटकर यह 1 हो गई.


Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार


राज्य में एक्टिव मामले अब 2,049 


गुजरात में 386 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ एक्टिव मामलों में भी कमी देखी गई है. डिस्चार्ज होने के साथ ही राज्य में अब एक्टिव कोरोना मामले घटकर 2,049 हो गए. साथ ही अहमदाबाद में एक्टिव मामले अब 808 हैं. राज्य के कुल एक्टिव मामलों में से 23 वेंटिलेटर पर हैं. शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या अब 17 पहुंच गई है.


वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,677 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 21,557 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल मिलाकर 5.19 करोड़ को कोविड वैक्सीन की पहली और 4 87 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार