Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना का रूप अब फीका पड़ता जा रहा है और साथ ही इसके खात्मे के आसार दिखाई दे रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 58 मामले आए तो कुछ जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. इन 58 मामलों में से 27 मामले अहमदाबाद शहर के हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं दर्ज की गई. 

  


राजकोट बना शून्य कोविड मामलों वाला शहर


गुजरात में कोरोना के बेअसर होने के चलते अहमदाबाद में लगातार दो अंकों में कोविड मामले दर्ज हो रहे हैं, बुधवार को राज्य के 58 मामलों में से 27 अहमदाबाद के थे.अन्य सभी शहरों और जिलों में प्रतिदिन 10 से कम मामले दर्ज किए गए.


Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा


राजकोट में 86 दिनों के बाद शून्य मामले दर्ज किए गए. 22 अन्य जिलों और दो नगर निगमों ने भी नए मामले दर्ज नहीं किए और जिसके साथ जीरो एक्टिव केस वाले जिलों की संख्या बढ़ी.राज्य में अब 662 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से पांच मरीज वेंटिलेटर पर हैं और अहमदाबाद में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 220 हो गई. साथ ही बड़ी राहत की बात यह है कि गुजरात में फिर से शून्य कोविड मौत दर्ज की गईं.


अब तक इतना वैक्सीनेशन


पिछले 24 घंटों में, गुजरात ने पहली खुराक के लिए 7448 और दूसरी के लिए 64,956 लोगों को टीका लगाया. कुल मिलाकर 5.2 करोड़ लोगों को पहली और 493 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


Gujarat HC: माफी मांगने के बाद वकील के खिलाफ अवमानना मामला किया बंद , पढ़ें पूरी खबर