Gujarat Corona Update : गुजरात में कोरोना की रफ़्तार हुई धीमी, 24 घंटे में हुई सिर्फ एक मौत, जानें कितने केस आए
Gujarat Corona: गुजरात में कोरोना की रफ़्तार लगातार थमती नज़र आ रही है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सिर्फ 1 मौत दर्ज़ की गई. साथ ही वैक्सीनेशन भी 10 करोड़ के पार पहुँच चुका है.
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना लगातार दम तोड़ता नज़र आ रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 116 मामले दर्ज़ किए गए. वही अहमदाबाद की बात करें तो शहर में 46 नए मामले दर्ज किए गए, जो 67 दिनों के बाद 50 से नीचे आ गए 20 फरवरी से, शहर में दो सक्रिय कोविड रोगियों की मृत्यु दर्ज की गई.
राज्य में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 1 मौत
मंगलवार को 162 मामलों से, गुजरात में बुधवार को 116 पर 28% की गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राज्य में सिर्फ एक मौत दर्ज की गई. यह इकलौती मौत वडोदरा से हुई थी. अहमदाबाद और वडोदरा को छोड़कर, अन्य सभी शहरों और जिलों में दैनिक मामले 10 से नीचे दर्ज किए गए,
Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार
पिछले 24 घंटों में 334 डिस्चार्ज किए गए. तीन शहरों और 15 जिलों में शून्य नए मामले दर्ज किए गए. चार जिलों में अब शून्य एक्टिव कोविड मामले हैं और कुल एक्टिव रोगियों में से 14 वेंटिलेटर पर हैं.
अब तक कुल इतना वैक्सीनेशन
गुजरात में 18 साल से अधिक उम्र वाले तबके को अब तक 4. 89 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 4 .69 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. वहीं 15 से 18 साल की उम्र वाले 30.2 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ तो 20.5 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 10.3 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार