Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सामने आए 580 नए केस, अहमदाबाद समेत ये जिले सबसे अधिक प्रभावित
Coronavirus: नए मामलों के साथ गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 लाख 33 हजार 242 हो गई है. हालांकि राज्य में मौतों (10,947) का आंकड़ा स्थिर बना हुआ है.
![Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सामने आए 580 नए केस, अहमदाबाद समेत ये जिले सबसे अधिक प्रभावित Coronavirus again picks up speed in Gujarat, 580 new cases surfaced Gujarat Corona News: गुजरात में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सामने आए 580 नए केस, अहमदाबाद समेत ये जिले सबसे अधिक प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/20f57242b4f3f6a445fedb89d257d41d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को सूबे में कोरोना के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 लाख 33 हजार 242 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं राज्य में मौतों का आंकड़ा 10 हजार 947 मौतों के साथ फिलहाल स्थिर बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि आज 391 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 12 लाख 18 हजार 817 पर पहुंच गई है. वहीं, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3 हजार 478 रह गई है.
अहमदाबाद में सामने आए सर्वाधिक कोविड के केस
अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 236 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत में 106, वडोदरा में 36, मेहसाणा में 29 मामले सामने आए हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 11.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें शनिवार को 39 हजार 438 खुराक दी गईं.
दादरा एवं नागर हवेली में 16 रोगी उपचाराधीन
वहीं, गुजरात के पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन और दीव में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16 है. दमन और दीव में 11 जबकि दादरा एवं नागर हवेली में पांच उपचाराधीन रोगी हैं.
जम्मू-कश्मीर में सामने आए 74 कोविड केस
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 55 हजार 257 हो गई है. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या 4 हजाप 756 है. उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 50 जम्मू संभाग से जबकि 24 कश्मीर घाटी से सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 561 है. अब तक कुल 4 लाख 49 हजार 940 लोग संक्रमण से स्वस्थ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)