Gujarat News: गुजरात (Gujarat) के जामनगर उत्तर से बीजेपी विधायक और क्रिकेटऱ रवींद्र जडेजा (Ravinder Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने विश्व वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. साथ ही यह उम्मीद जताई है कि जिस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलते हुए 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है वैसे ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप भी देश के लिए लाएगी. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रिवाबा जडेजा ने कहा, 'मैं भारतीय टीम को बधाई देती हूं.य ह बहुत आसान जीत नहीं थी. खिलाड़ी बहुत कड़ी मेहनत करते हैं जिसका फायदा मिला. यही वजह है कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कई सारी सीरीज खेली गई और कई क्रिकेटर को चेक किया गया. उनकी फिटनेस चेक की गई. जिसके बाद हमें यह रिजल्ट मिला है. मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारा देश वर्ल्ड कप जीते.''



रवींद्र को प्रेशन झेलने का है अनुभव- रिवाबा
रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर रिवाबा ने कहा, ''वह जिस पोजिशन पर बैटिंग करने आते हैं वह प्रेशर सिचुएशन होता है. उन्हें फिनिशर का रोल मिला है. निश्चित रूप से , उनकी जो मेहनत है उस वजह से मिला है. वह कई सालों से इस पोजिशन के लिए तैयार हुए हैं. उन्हें प्रेशर झेलने का काफी अनुभव है. उनकी अपनी फिटनेस, हार्डवर्क, कैप्टन, कोच और टीम का भरोसा है जिस वजह से उसका फल मिल रहा है. हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है, हमने बहुत अच्छी मारजिन से मैच जीता. इसका बहुत खुशी है.'' 


टीम इंडिया का मनोबल ऑनफील्ड दिखता है- रिवाबा
रिवाबा ने आगे कहा, ''सभी सदस्यों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं टीम इंडिया के लिए भी खुश हूं.आपका मनोबल ऑन फील्ड दिखता है. भाऱतीय टीम अभी उस जोन में है. हम यह उम्मीद करते हैं कि आगे भी यह प्रदर्शन जारी रहे.''


ये भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में सनसनीखेज घटना! अपार्टमेंट से मिली एक ही परिवार के सात लोगों की लाश, सुसाइड नोट बरामद