(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cyclone Asna: गुजरात के लिए आज भारी, आ रहा एक और भयंकर चक्रवाती तूफान, समुद्र में ऊंची लहरों और बारिश का अलर्ट
Gujarat Asna Cyclone: गुजरात के कई जिले जो पहले से ही भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं, अब उन्हें चक्रवाती तूफान का भी सामना करना पड़ेगा, क्योंकि अरब सागर से नया तूफा उठ रहा है.
Gujarat Weather Asna Cyclone: गुजरात में एक और चक्रवाती तूफान 'असना' दस्तक देने को तैयार बैठा है, तब जब यह राज्य पहले ही भारी बारिश और बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान से गुजरात में फिर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर गहरा दबाव उत्तर-पूर्वी अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
तूफान के गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से ओमान तट की ओर बढ़ने की आशंका है. ऐसे में गुजरात में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. 80 साल में चौथी बार ऐसा हो रहा है जब तूफान जमीन के ऊपर पैदा हुआ और अरब सागर के ऊपर इसका गहरा असर दिखेगा.
अगले छह घंटों में तूफान दिखाएगा असर
भारतीय मौसम विभाग ने कच्छ तट और पूर्वोत्तर अरब सागर पर बना गहरा दबाव अगले छह घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, यह अगले 2 दिनों के दौरान भारतीय तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा.
इस बीच कच्छ में चक्रवात का असर दिखने लगा है. यात्राधाम, नारायण सरोवर और कोटेश्वर पर असर देखने को मिला. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात कच्छ से ओमान की तरह दक्षिण पश्चिम दक्षिण की ओर मूव कर रहा है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सुरेंद्रनगर, अमरेली, गिर और सोमनाथ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देवभूमि द्वारका, कच्छ, पोरबंदर और जामनगर के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि जूनगाढ़, मोरबी और राजकोट के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये वे जिले हैं जो बाढ़ से प्रभावित हैं.
वहीं अभी फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. वडोदरा और सौराष्ट्र दोनों जगहों पर पानी कम हो रहा है. द्वारका में बसों के कुछ रूट शुरू किए गए है. सोमनाथ जाने वाली बसों को शुरू किया गया, जबकि रेल यातायात अभी भी प्रभावित है.
राहत कार्य में जुटी हुई है बचाव टीम
उधर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल व्यू सामने आया है, जिसमें वडोदरा के कई हिस्से जलमग्न नजर आ रहे हैं. बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है, जबकि बाजार की सड़कों पर भी पसरा हुआ है, जिस वजह से दुकानों को खोलने में दिक्कत आ रही है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव टीम दिन रात जुटी हुई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए बोट और चॉपर का भी उपयोग किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम बुजुर्गों और बच्चों को अपनी गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में अभी नहीं थमेगी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी