Biparjoy Cyclone Update: बिपरजॉय तूफान का असर गुजरात के तट पर भी दिखना शुरू हो गया है. पोरबंदर वॉकवे में पानी घुस गया है. इस बिपरजॉय साइक्लोन का असर नवसारी में देखने को मिल रहा जहां तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ रही है. यही हाल कच्छ का भी है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आज सबसे ज्यादा असर हो रहा है. पोरबंदर के समुद्री किनारे पर 25 से 30 फीट ऊंची लहरें देखी गई हैं. पोरबंदर समेत पूरे सौराष्ट्र में चक्रवात बिपरजॉय के असर को लेकर पोरबंदर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. तटीय गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
लोगों के लिए अलर्ट जारी
चक्रवात बिपरजॉय धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. तूफान का असर पोरबंदर के समुद्र में देखा जा रहा है. एहतियात के तौर पर तटीय गांवों को अलर्ट कर दिया गया है, जबकि बाढ़ वाले इलाकों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. पारखी गोसा गांव स्थित साइक्लोन सेंटर में प्रभावित लोगों के रहने-खाने समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. ग्रामीणों से पर्याप्त मात्रा में जरूरी सामान रखने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
ये इलाके होंगे प्रभावित
ज्ञात हो कि चक्रवात बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात से टकराने की संभावना है. 15 तारीख को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चक्रव्यूह होने की संभावना है. चक्रवात बिपरजॉय ने कई बार दिशा बदली है. सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिम गुजरात के तटीय क्षेत्र राजकोट, भावनगर, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, कांडला के प्रभावित होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के गुजरात से टकराने पर 125 से 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. 14 और 15 तारीख को कच्छ, मोरबी, द्वारका, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर में भारी बारिश का अनुमान है. चक्रवात मध्य गुजरात और उत्तरी गुजरात को भी प्रभावित करेगा. अहमदाबाद में भी भारी बारिश की संभावना है. बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
विभाग ने कहा, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (VSCS) Biparjoy अक्षांश 17.4N और देशांतर 67.3E के पास केंद्रित है, मुंबई से लगभग 600 किमी WSW, पोरबंदर से 500 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची से 830 किमी दक्षिण में है. इसके 15 जून की दोपहर को पाकिस्तान और सौराष्ट्र और कच्छ के तट पर पहुंचने की संभावना है.