Gujarat: '27 साल पुरानी अहंकारी बीजेपी सरकार को हटाना लक्ष्य', AAP की गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह पर बोले राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आज गांधी जयंती के अवसर पर दांडी से गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह की शुरुआत की. उन्होंने बीजेपी की तुलना अंग्रेजों से करते हुए बड़ा हमला किया.
Gujarat News: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर आज 'गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह' (Gujarat Parivartan Satyagrah) की शुरुआत की. इस दौरान आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 27 साल की अहंकारी बीजेपी सरकार से मुक्ति दिलवाने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है.
राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया, 'आज पवित्र धरा ‘दांडी’ जहां से बापू ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी, वहां बापू का आशीर्वाद लिया. उनके पदचिह्नों चलते हुए गुजरात की जनता को 27 साल की अहंकारी बीजेपी सरकार से मुक्ति दिलवाने हेतु दांडी की पवित्र माटी को हाथ में लेकर ‘गुजरात परिवर्तन सत्याग्रह’ की शुरुआत की.'
गोरे अंग्रेज चले गए,काले अंग्रेज... : राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत की और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'गोरे अंग्रजे तो चले गए, काले अंग्रेज तो कि 27 सालों से गुजरात के शासक हैं, जो अहंकारी और क्रूर सरकार बन चुकी है, उस बीजेपी की गुजरात सरकार को बदलकर यहां भी परिवर्तन लाएंगे. हमने एक ऐसे परिवर्तन के संकल्प के साथ सत्याग्रह की शुरुआत की है कि देश के हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिले, गरीब व्यक्ति को दवा-इलाज मुफ्त में मुहैया कराई, ऐसे गुजरात और भारत की परिकल्पना की है जहां बुनियादी सुविधाएं राज्य की सरकार मुफ्त में हर परिवार तक पहुंचाए.'
केजरीवाल ने कच्छा दौरे पर कही थी यह बात
दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने अब गुजरात की तरफ रुख किया है. यहां भी पार्टी ने अपने चुनाव वादों में मुफ्त बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसे मुद्दों को अहमियत दी है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और इसके अन्य बड़े नेता लगातार गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. केजरीवाल ने शनिवार को कच्छ में रैली की थी जहां उन्होंने यह वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो कच्छ के हर क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा और साथ ही राज्य के कोने-कोने में सरकारी स्कूल खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आज सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान का हल्ला बोल, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित