Navsari Police: गुजरात में नवसारी जिले के रावनिया गांव में रविवार को एक घर में चार सदस्यों के शव पाये जाने से हड़कंप मच गया. इसमें चार महीने की बच्ची और उसकी सात साल की बहन समेत एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बच्चों के माता-पिता ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले बच्चों की हत्या कर दी. वंसदा पुलिस निरीक्षक बीएम चौधरी ने कहा कि दो बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले. जाहिर तौर पर उनके माता-पिता ने गला दबाकर उनकी हत्या की. उन्होंने बताया कि परिवार का मुखिया चुन्नीलाल गावित (39) दमन में एक आयुर्वेदिक कंपनी में काम करता था. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि हत्या, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.


बता दें कि गुजरात के धोराजी में सुसाइड की एक घटना सामने आई है. जहां 11वीं क्लास की एक छात्रा ने सुसाइड कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल में पंखे से लटका मिला. बताया जा रहा कि उस हॉस्टल की कुछ लड़कियों ने उससे बात करने की कोशिश की लेकिन जब जवाब नहीं आया तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी. हॉस्टल के गार्ड जब तक कमरे के भीतर पहुंचे तो छात्रा को पंखे पर झूलते हुए पाया और उसकी मृत्यु हो चुकी थी.


इसके अलावा बीते दिनों गुजरात में एक डॉक्टर के सुसाइड करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने बताया इस मामले की जांच में बताया था कि मृतक डॉक्टर अतुल ने सुसाइड से पहले एक खत लिखा था, जिसमें उसने बीजेपी के दो सांसदों के नाम का जिक्र किया था. इस मामले में पुलिस ने कहा था कि सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम लिया गया है उनके बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें: Gujarat: OTT फिल्मों के कंटेंट पर रोक की मांग, NGO ने कहा- 'अश्लील सामग्री को एंटरटेनमेंट की तरह परोसने से बढ़ रहे रेप केस'