Vadodara: वडोदरा में सनसनीखेज मामला, एक ही कमरे से मिली पति-पत्नी और सात साल के बच्चे की लाश
कमरे की दीवार पर कुछ अस्पष्ट लिखा मिला है, जिससे पता चलता है कि यह परिवार कर्ज में डूबा था. पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या मान रही है. पति का शव पंखे से लटका हुा था. महिला के गले पर निशाना मिला है.
Vadodra News : गुजरात के बडोदरा में कर्ज में डूबे एक पूरे परिवार के जीवन का अंत हो गया. सोमवार को एक व्यक्ति शव पंखे से लटका मिला जबकि उसकी पत्नी और सात साल के बच्चे का शव कमरे से बरामद किया गया. यह परिवार किराये के घर में रहता था. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि यह मामला हत्या और आत्महत्या का हो सकता है.
कर्ज चुकाने का नहीं दिख रहा था उपाय
पानीगेट थाने के पुलिस इंस्पेक्टर एसए गोहिल ने बताया कि प्रीतीश मिस्त्री का शव कमरे में पंखे से लटका मिला जबकि उसकी पत्नी स्नेहल फर्श पर और बेटा का बिस्तर पर मृत पड़ा था. दीवार पर अस्पष्ट लिखावट से पता चलता है कि प्रीतीश ने बैंक और नन-बैकिंग संस्थाओं से कर्ज ले रखा था और उसे कर्ज से उबरने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था. पहली नजर में ऐसा लगता है कि पति-पत्नी ने बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली . ऐसा लगता है कि महिला ने भी फांसी लगाई है क्योंकि उसके गले पर निशान पड़ा पाया गया है. गोहिल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौतों का असली कारण सामने आ पाएगा.
कर्जदारों के परेशान करने की भी होगी जांच
पुलिस उपायुक्त यशपाल जगानिया ने संवाददाताओं से बात करते हुए भी आर्थिक संकट वाले ऐंगल की पुष्टि की . उसने कर्ज चुकाने के लिए किसी को परेशान करने का आरोप नहीं लगाया है लेकिन पुलिस इस दृष्टिकोण से भी जांच करेगी. पुलिस इसकी जांच करेगी कि उसने कहां से कर्ज लिया था. डीसीपी ने कहा कि पुलिस को इस घटना की सूचना सुबह में मिली थी, हालांकि इनकी मौत कब हुई इसका सही समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक साइंस लैब की सहायता से मोबाइल फोन से सुसाइड नोट निकलवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Rajkot News : गुजरात में ढाई साल की सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में पिता हुआ गिरफ्तार,मां ने दर्ज कराई थी शिकायत