Defense Expo 2022: डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है. डिफेंस एक्सपो को 10 से 14 मार्च के बीच गांधीनगर में आयोजित किया जाना था. डिफेंस एक्सपो स्थगित करने के पीछे प्रतिभागियों के सामने लॉजिस्टिक्स से संबंधित समस्याओं का सामना करना बताया जा रहा है. अभी नई तारीखों का एलान नहीं किया गया है.
इन चीज़ों को मिलेगा अवसर
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 22 फरवरी को कहा था कि 63 देशों के 121 विदेशी प्रदर्शकों सहित 973 प्रदर्शकों ने भूमि, नौसेना और मातृभूमि सुरक्षा प्रणालियों पर एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी के लिए पंजीकरण कराया है. डिफेंस एक्सपो 2022 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के साथ होना है.
Gujarat Budget 2022: गुजरात में हेल्थ सेक्टर के लिए कोई 'मेगा बूस्टर डोज' नहीं, बजट में कितना मिला?
इसमें देशों को न केवल अपने उपकरणों और प्लेटफार्मों का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, बल्कि भारतीय रक्षा उद्योग के विस्तार, उसकी ताकत और क्षमताओं का पता भी पूरी दुनिया को चलेगा. इसके अलावा डिफेंस एक्सपो में डिफेंस के क्षेत्र में व्यापार साझेदारी भी बनेगी. इस आयोजन से निवेश को बढ़ावा देने, विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने, प्रौद्योगिकी अवशोषण के लिए रास्ते खोजने और इस प्रकार, 2024 तक 5 बिलियन डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में योगदान मिलने की उम्मीद है.
पिछले डिफेंस एक्सपो में 70 देशों ने लिया था भाग
बता दें कि पिछले डिफेंस एक्सपो में 70 देशों ने भाग लिया था, जिसमें 40 देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल थे. 12 लाख से ज्यादा लोग इस एग्जीबिशन को देखने आए थे और इस आयोजन के दौरान 200 साझेदारियां बनाई गईं, जिसने उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को जबरदस्त बढ़ावा का काम किया. यह एग्जीबिशन 75000 स्क्वेयर मीटर में फैला हुआ था, जिसमें 1000 से ज्यादा प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया था.