Gujarat News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, केंद्रीय मंत्रियों के गुजरात दौरे पर कही यह बात
Gujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से नहीं बल्कि आम लोगों से डरी हुई है, जिनमें बीजेपी को लेकर काफी गुस्सा है. इस वजह से लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.
![Gujarat News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, केंद्रीय मंत्रियों के गुजरात दौरे पर कही यह बात Delhi CM Arvind Kejriwal attacks BJP said this on Union Ministers' visit to Gujarat Gujarat News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, केंद्रीय मंत्रियों के गुजरात दौरे पर कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/93ea8a9a8aa1700547a3d3b9731ca89e1665037680824271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: गुजरात चुनाव (Gujarat Election) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी गुजरात के हर जिले में एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी लगा रही है. उनका कहना है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) से नहीं बल्कि गुजरात की जनता से डरी हुई है.केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि बीजेपी से नाराज लोग अब आप के साथ आ रहे हैं
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को किए एक ट्वीट में कहा, ''खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है. बाप रे! इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है. ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से “आप” का दामन थाम रहे हैं.
खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे! इतना डर?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से “आप” का दामन थाम रहे हैं।
केंद्रीय मंत्रियों का गुजरात दौरा
गुजरात विधानसभा के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. उसके नेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता सक्रिय हो गए है. खबर है कि अगले 15 दिनों में केंद्र सरकार के कई मंत्री गुजरात में बैठकें और सभाएं करेंगे.छह अक्तूबर को दो केंद्रीय मंत्री गुजरात का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी गुरुवार को तापी जिले के व्यारा और निझर में रहेंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा खेड़ा जिले का दौरा करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही गुजरात का दौरा किया था.
कौन केंद्रीय मंत्री कहां जाएगा
सात अक्तूबर को छह केंद्रीय मंत्री गुजरात में रहेंगे.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वीरेन कुमार सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, अजय भट्ट, भूपेंद्र यादव और किरन रिजीजू गुजरात का दौरा करेंगे.स्मृति ईरानी पेटलाद और सोजित्रा का दौरा करेंगी. वहीं वीरेन सिंह कलोल का दौरा करेंगे. साध्वी निरंजन ज्योति विरमगाम और धोलका जाएंगी. वहीं अजय भट्ट मोडासा का दौरा करेंगे.प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सावरकुंडला और राजुला विधानसभा में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.किरण रिजीजू महुवा विधानसभा सीट का दौरा करेंगे.
चुनाव आयोग कभी भी गुजरात के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात के चुनाव को त्रिकोणीय बना रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात के सहप्रभारी और राघव चड्ढा भी गुजरात के चुनाव में काफी सक्रिय हैं.आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने 20 से अधिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)