Arvind Kejriwal on Congress: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात दौरे पर हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस (Congress) पार्टी खत्म हो गई है. सीएम केजरीवाल ने यह जवाब कांग्रेस के आरोपों को लेकर दिया है. कांग्रेस के एक नेता ने सीएम केजरीवाल के गुजरात दौरे को लेकर कहा था कि आप सरकार गुजरात चुनावों के विज्ञापनों पर करोड़ों खर्च कर रही है वहीं इस समय पंजाब दिवालियापन के कगार पर है.
कांग्रेस के आरोपों पर मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, "कांग्रेस खत्म हो गई है, आपको उनके सवालों को लेना बंद कर देना चाहिए. लोगों को अब उनके सवालों की परवाह नहीं है." इस दौरान केजरीवाल ने आप पार्टा को बीजेपी के एकमात्र विकल्प के रूप में पेश किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में एक जनसभा में कहा कि अब डरने की जरूरत नहीं है, 2 महीने रह गए हैं. बीजेपी जा रही है, AAP आ रही है.सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में गुजरात सरकार दिल्ली से चलती है, ये रोज मुख्यमंत्री बदल देते हैं. यहां की जनता ने विजय रुपानी, भूपेंद्र पटेल को तो CM नहीं बनाया. ऐसे दिल्ली से सरकार नहीं चलेगी, जो गुजरात के 6 करोड़ लोग तय करेंगे अब वही होगा.
बता दें कि आप पार्टी ने गुजरात में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में एंट्री की थी लेकिन वह इस दौरान प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. गुजरात में आप की उम्मीद साल 2021 में सूरत नगर निगम चुनावों में मिली जीत से काफी बढ़ी. इस चुनाव में बीजेपी ने 93 सीट जीती थीं तो वहीं आप ने नगर निगम के चुनाव में 27 सीटों पर कब्जा किया था.