Gujarat News: गुजरात के हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ पहुंचे दिल्ली, CM केजरीवाल ने भोज पर किया है आमंत्रित
Harsh Solanki Family: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक दलित व्यक्ति और उसके परिवार को दिल्ली में आमंत्रित किया था. आज हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं.
Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के एक दलित व्यक्ति और उसके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी में भोज पर आमंत्रित किया था. आज गुजरात के हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पहुंचने पर हर्ष सोलंकी के परिवार का राघव चड्ढा ने स्वागत किया. राघव चड्डा ने उन्हें शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राघव चड्ढा के साथ गुजरात के आप नेता गोपाल इटालिया मौजद थे.
सीएम केजरीवाल ने किया था आमंत्रित
यहां मुख्यत: दलित समुदाय के सफाई कर्मचारियों के साथ ‘टाउन हॉल’ बैठक के दौरान हर्ष सोलंकी नामक व्यक्ति ने कहा कि उसने हाल में केजरीवाल को अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान ऑटोरिक्शा चालक के रात्रि भोज के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए देखा था तथा उसने पूछा कि क्या केजरीवाल भोजन के लिए उनके घर आएंगे. बता दें, सीएम केजरीवाल ने सोलंकी से कहा था कि वह अहमदाबाद के अगले दौरे पर भोजन करने के लिए उनके घर आएंगे और उन्होंने सोलंकी और उनके परिजनों को दिल्ली में उनके आवास पर भोज के लिए आमंत्रित किया था.
Gujarat के Harsh Solanki अपने परिवार के साथ पहुंचे Delhi . LIVE https://t.co/XXMKqIkTLk
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2022
क्या बोले हर्ष सोलंकी
हर्ष सोलंकी सीएम अरविंद केजरीवाल के आमंत्रण पर खुशी जाहिर की है. मीडिया से बात करते हुए हर्ष सोलंकी ने कहा कि, मैं सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे घर खाने का Invitation दिया. ऐसा कभी सोचा नहीं था. लग रहा है खुली आंखों से सपना देख रहे हों. हमें पक्की उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी गुजरात के वाल्मीकि समाज की समस्याएं दूर करेगी.
मैं CM @ArvindKejriwal जी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे घर खाने का Invitation दिया।
— AAP (@AamAadmiParty) September 26, 2022
ऐसा कभी सोचा नहीं था। लग रहा है खुली आंखों से सपना देख रहे हों!
हमें पक्की उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी Gujarat के वाल्मीकि समाज की समस्याएं दूर करेगी।
-Harsh Solanki pic.twitter.com/nXrv27EiVD
सोलंकी ने जताई खुशी
सोलंकी ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि केजरीवाल दलित समुदाय के पास आ रहे हैं जिसका उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद किसी और नेता ने ऐसा नहीं किया है. सोलंकी ने कहा, ‘‘आपको देखकर हमें उम्मीद होती है कि कोई हमारे लिए खड़ा है और सर, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा. क्या आप एक दलित के घर आएंगे जैसे कि आप यहां 15-20 दिन पहले अपने दौरे पर एक ऑटोरिक्शा चालक के घर गए थे.’’ इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘मैंने देखा है कि हर नेता दिखावे के लिए भोजन करने किसी दलित के घर जाता है. आज तक किसी नेता ने दलित को भोजन के लिए अपने घर आमंत्रित नहीं किया. क्या आप भोजन करने के लिए मेरे घर आएंगे.’’ सोलंकी ने तुरंत उनका प्रस्ताव मंजूर कर लिया.
केजरीवाल द्वारा सोलंकी के परिवार के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वह अपने भाई, बहन और माता-पिता के साथ रहता है, जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वह पांचों लोगों के दिल्ली आने के लिए विमान की टिकट भेजेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘आप और आपका परिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर सोमवार को एक साथ भोजन करेंगे. अगली बार जब भी मैं अहमदाबाद आऊंगा तो मैं आपके घर जाऊंगा.’’ इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सोलंकी तथा उनके परिवार को राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर पंजाब भवन में ठहराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Gir Somnath News: गिर सोमनाथ तट पर मिले चरस के पैकेट, घर में रखने के आरोप में मछुआरा हुआ गिरफ्तार
Gujarat Politics: गुजरात में केजरीवाल की बड़ी गारंटी, संविदा कर्मियों को नियमित करने का किया वादा