Gujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किया भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा, दी ये पांच गारंटी
Gujarat News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को वादा किया कि अगर गुजरात में AAP की सरकार आएगी तो वह गुजरात के लोगों को 'भ्रष्टाचार मुक्त' सरकार देगी.
Gujarat Corruption Free: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां पर मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने गुजरात (Gujarat) की जनता से वादा किया कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में आती है तो वह लोगों को 'भ्रष्टाचार मुक्त' सरकार देगी. AAP मुखिया केजरीवाल ने गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की गारंटी लेते हुए कहा कि सीएम हो या अफसर अगर उसने भ्रष्टाचार किया तो वह जेल जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में रिश्वतखोरी बंद होगी और सरकारी पैसा सिर्फ जनता पर खर्च होगा. वहीं सीएम केजरीवाल ने जहरीली शराब और अन्य काले धंधे बंद करने की बात भी कही.
सीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में एक जनसभा में कहा मैं गुजरात में मैं जिससे भी मिला उसने मुझसे कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है. यहां पर सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है और निचले स्तर पर भ्रष्टाचार है और ऊपर भी घोटाले हैं. गुजरात में आप सत्ता में आते ही यह सुनिश्चित करेगी कि जनता से वसूला गया एक-एक पैसा गुजरात के लोगों की सेवा में जाए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मैं गारंटी देता हूं कि जब आप गुजरात में सरकार बनाएगी तो वह भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त सरकार देगी.
पिछले 10 साल पुराने पेपर लीक के मामले की होगी जांच
अहमदाबाद में सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब डरने की जरूरत नहीं है, 2 महीने रह गए हैं. बीजेपी जा रही है और AAP आ रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा हम पिछले 10 साल के पेपर लीक के मामले भी खोलेंगे और उनके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने वादा किया कि उनकी (बीजेपी) सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों की भी जांच की जाएगी. इस दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं है जो केजरीवाल को जनता से काट सके, दिल्ली और पंजाब में पुलिस नहीं कहती कि आप ऑटो से जाओगे तो हम सिक्योरिटी नहीं देंगे.
‘पिछले दरवाजे से सोनिया गांधी को PM बनवाना चाहती है BJP’- गुजरात में केजरीवाल का बड़ा हमला
गुजरात में 'ऑटो पॉलिटिक्स' पर आमने सामने BJP-AAP, केजरीवाल बोले- BJP का मकसद नहीं हो पाया पूरा