Delhi CM Arvind Kejriwal Visit Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं और इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात पर पूरी नजर बनाए हुए है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल फिर से 26 जुलाई को गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. सीएम केजरीवाल गुजरात के इस दौरे में सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे और राजकोट में आप के टाउनहाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. गुजरात चुनाव को देखते हुए आप ने अपने राजनीतिक अभियान को तेज कर दिया है.
बता दें कि गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने अंतिम दौरे के दौरान सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि आप सरकार बनने के 3 महीने के भीतर हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ ही सभी गांवों और शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी. वहीं आप मुखिया केजरीवाल ने 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बकाया बिलों में छूट देने का भी वादा किया था.
स्कूलों, अस्पतालों के मुद्दों को लेकर बीजेपी पर साधा है निशाना
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले कुछ महीनों में गुजरात के कई दौरे किए हैं. इन दौरों में केजरीवाल ने स्कूलों, अस्पतालों के मुद्दों को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल ने राज्य में दिल्ली जैसा स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का वादा किया है. पंजाब में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब आप की निगाहें हिमाचल और गुजरात पर टिकी हैं. हालांकि बीजेपी बड़े नेता भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं.