Arvind Kejriwal in Gujarat: गुजरात में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा तेज होता जा रहा है. केजरीवाल आज (मंगलवार) एक दिन की यात्रा पर गुजरात आएंगे और कच्छ जिले के भुज में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी है. आप नेता अरविंद केजरीवाल की एक महीने में गुजरात की यह चौथी यात्रा है. राज्य में इस वर्ष के अंत में चुनाव होना है. आप की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोरथिया ने एक वीडियो संदेश में कहा, "केजरीवाल मंगलवार को गुजरात आएंगे. वह भुज में संवाददाता सम्मेलन करेंगे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. भुज में वह राज्य के लोगों के लिए कुछ अहम घोषणाएं करेंगे. वह पार्टी नेताओं के साथ चुनाव के संबंध में बैठक भी करेंगे."


10 अगस्त को गुजरात दौरे पर आए थे केजरीवाल
दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम ने अपनी कमर कस ली है. सीएम अरविंद केजरीवाल फिर से आज गुजरात दौरे पर आ रहे हैं. केजरीवाल ने एक अगस्त को गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में एक विशाल सभा को संबोधित किया था और राजकोट के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसके अलावा 10 अगस्त को भी केजरीवाल गुजरात दौरे पर आए थे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने महिलाओं ले लिए बड़ी घोषणा की थी. सीएम केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा.


Bilkis Bano Case: बिल्कीस बानो मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा किया


3 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की कही थी बात
बता दें कि 10 अगस्त को सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवाओं और व्यापारियों से कहा था कि रोजगार नहीं मिलने तक युवाओं को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का भी वादा किया. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि हम रेड बंद करेंगे और व्यापारियों को खुलेआम व्यापार करने की छूट देंगे.


Gujarat DA Hike: गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के DA में तीन फीसदी की बढ़ोतरी, CM भूपेंद्र पटेल ने किया एलान