GUJCTOC ACT: देवभूमि द्वारका (Devbhumi Dwarka) जिले में पुलिस ने 'बिच्छू गिरोह' (Bicchu Gang) के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह कथित तौर पर क्षेत्र में हत्या के प्रयास और जबरन वसूली जैसे अपराधों में शामिल था. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिज्म एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम (GUJCTOC) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, गिरोह पिछले डेढ़ दशक से ओखा, मीठापुर, खंभालिया और द्वारका तालुका में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.
गिरोह के सदस्य कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल
देवभूमि द्वारका जिले के पुलिस अधीक्षक (Devbhumi Dwarka) नितेश पांडे ने कहा, "गिरोह के सदस्य जिले में विभिन्न ठेकेदारों और उप ठेकेदारों से रंगदारी के कई मामलों में शामिल थे. गिरोह एक संगठित अपराध सिंडिकेट चला रहा था." पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य हत्या के प्रयास, धमकी, रंगदारी, जुआघर चलाने और शराब बेचने जैसे विभिन्न अपराधों में शामिल थे.
ये सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लालूभा सुमानिया, वनराजभा सुमानिया, हजभा सुमानिया, जगदीश सुमानिया, सजभा सुमानिया, राजेशभाई सुमानिया, नाथूभा सुमानिया, मपभा सुमानिया, मनसंगभा मानेक, मनसंगभा सुमानिया और मालाभा सुमानिया के रूप में हुई है. 12वां आरोपी किशन मानेक पहले से ही एक महीने से पुलिस हिरासत में था. उस पर भी गुजरात कंट्रोल ऑफ टेररिज्म एंड ऑर्गनाइज्ड क्राइम (GUJCTOC) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-