Gujarat ATS: एटीएस की कार्रवाई के बाद DGP का बड़ा बयान, '1992 के बाद यह पहला मौका जब गुजरात में जब्त हुए हथियार'
Gujarat: गुजरात में एटीएस की कार्रवाई के बाद आज DGP ने इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस केस से जुड़ी अहम जानकारियां दी. उन्होंने कहा, 1992 के बाद यह पहला मौका है जब गुजरात में हथियार जब्त किए गए हैं.
![Gujarat ATS: एटीएस की कार्रवाई के बाद DGP का बड़ा बयान, '1992 के बाद यह पहला मौका जब गुजरात में जब्त हुए हथियार' DGP Ashish Bhatia said after ATS action This is first time since 1992 when arms were seized in Gujarat Gujarat ATS: एटीएस की कार्रवाई के बाद DGP का बड़ा बयान, '1992 के बाद यह पहला मौका जब गुजरात में जब्त हुए हथियार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/d25ee14819c6ee78d799035693149e351672130333139359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Pakistani Arrest: कल जब्त की गई दवाओं पर DGP आशीष भाटिया का आज बड़ा बयान सामने आया है. इसे लेकर गांधीनगर (Gandhinagar) में आज डीजीपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ये कोस्ट गार्ड और एटीएस का ज्वाइंट ऑपरेशन है. एटीएस के पीआई पटेल को ड्रग्स और हथियारों की जानकारी मिली थी. 1992 के बाद यह पहला मौका है जब गुजरात (Gujarat) में हथियार जब्त किए गए हैं. सूचना मिलने पर टीम 5 से 6 दिनों तक समुद्र में रही.
गैस सिलेंडर में नशीला पदार्थ और हथियार मिला
उन्होंने बताया कि, गैस सिलेंडर में नशीला पदार्थ और हथियार भरा हुआ था. अल सोहिली नाम के एक नाव पर कब्जा कर लिया गया था. इस मामले में पाकिस्तान से आए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चुकंदर का टंडेल बलूचिस्तान का मूल निवासी है. पकड़े गए 10 में से तीन बलूचिस्तान के हैं. इस मामले में इटली निर्मित पिस्टल भी बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को लाया गया है और नाव को लाने की प्रक्रिया भी जारी है.
क्या है पूरा मामला?
भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था. सीमा अपार के पास से हथियार समेत नशीले पदार्थ बरामद किये गए थे. इस मामले में हथियार भी जब्त किए गए थे. कार्रवाई करते हुए करीब 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी. अलसोहीली नाव से एटीएस ने 10 पाकिस्तानी को भी गिरफ्तार किया था. भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने एटीएस गुजरात द्वारा भारतीय जल में 10 चालक दल के साथ एक पाकिस्तानी नाव को रोका, जिसमें हथियार, गोला बारूद और लगभग कई करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ मौजदू था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)