Gujarat News: गुजरात के राजकोट में गुरुवार की शाम को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा. हिंदू धर्म पर दिये अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार शुरू होते ही एक बार फिर से बयान दिया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.


'किसी मजहब के संत में इतनी ताकत नहीं कि...'


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि खून अपना गर्म है क्योंकि हिंदू हमारा धर्म है. सनातन हिंदूओं को तिलक लगाकर घर के बाहर निकलना ही पड़ेगा और हमेशा के लिए एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि  सोमनाथ पर कितनी बार हमला किया गया लेकिन हमारी हस्ती मिटती नहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सनातन धर्म के संतों को छोड़कर किसी मजहब के संत की ताकत नहीं है कि बागेश्वर धाम की शक्तियों का सामना कर सके, उन्होंने कहा कि यदि वह आएगा तो हम उसकी पैंट गीली करके भेजेंगे.


'किसी को किसी के धर्म से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं'


दिव्य दरबार से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री मीडिया से मुखातिब हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि किसी को भी किसी अन्य धर्म पर अपनी व्यवस्था ठोकने का अधिकार नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी अन्य धर्म के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने हिंदू राष्ट्र का मतलब भी समझाया उन्होंने कहा कि किसी एक धर्म के लोगों के रहने का स्थान हिंदू राष्ट्र नहीं है, हिंदू राष्ट्र का अर्थ जातिवाद पर रोक लगाना और रामराज्य को लाना है.


'जिस दिन हिंदू तिलक लगाकर निकलेंगे उस दिन...'


 राजकोट में बाबा का दिव्य दरबार दो दिनों तक लगेगा, बाबा के कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. बाबा का दिव्य दरबार गुरुवार और शुक्रवार को रेसकोर्स मैदान में चलेगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले 10 दिन से गुजरात में हैं, यहां के अलग-अलग शहरों में उनका दिव्य दरबार लग रहा है. इससे पहले सूरत में लगे अपने दिव्य दरबार में उन्होंने कहा था कि जिस दिन गुजरात में, भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर निकलेंगे उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: Gujarat: पति ने लोगों के साथ मिलकर पत्नी को सरेआम निर्वस्त्र कर पीटा, प्रेमी को किया किडनैप