Dhirendra Shastri in Gujarat: धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान पर बड़ी टिप्पणी की है. बागेश्वर धाम ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर हिंदुत्व और पाकिस्तान पर अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने गुजरात के सूरत में एक जनसभा (दिव्य दरबार) के दौरान बोलते हुए कहा कि अगर लोग एकजुट हो जाएं तो 'पाकिस्तान भी हिंदू राष्ट्र बन सकता है'.


अपने उस बयान से चर्चा में आए धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के प्रमुख संत ने कहा कि उनका गुजरात के लोगों से पैसा या शोहरत मांगने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह हिंदुत्व के नाम पर हिंदुओं को एकजुट करना चाहते हैं. "यदि आप (हिंदू) एकजुट हैं, तो आप भारत या पाकिस्तान को एक हिंदू राष्ट्र बना देंगे."






धीरेंद्र शास्त्री का मथुरा पर बयान
धीरेंद्र शास्त्री, जिन्हें 'बागेश्वर धाम सरकार' के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं कि "भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना कैसे संभव है?" उन्होंने आगे कहा, "भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है और रहेगा." आगे बढ़ते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अयोध्या (राम मंदिर के मुद्दे का जिक्र करते हुए) के बाद अब मथुरा की बारी है, इसलिए "सनातनियों को जगाने" का समय आ गया है.


सोशल मीडिया यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बागेश्वर धाम प्रमुख के बयान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जबकि कुछ ने उनका समर्थन किया है, यह कहते हुए कि हिंदू धर्म को दुनिया भर में प्रमुख धर्म बनना चाहिए, अन्य लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि कैसे "पाकिस्तान - एक इस्लामी देश को एक हिंदू राष्ट्र में बदल दिया जा सकता है" जब जनसांख्यिकीय प्रभुत्व के बावजूद भारत एक हिंदू राष्ट्र नहीं है."


ये भी पढ़ें: Parliament Building Inauguration: संसद भवन का उद्घाटन PM मोदी से कराए जाने पर नाराज कांग्रेस सांसद, बोले- 'अपना चेहरा दिखाने के लिए...'