Gujarat Digital Arrest: गुजरात के अहमदाबाद के निवासी को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर उससे चार करोड़ रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने एमबीए के छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी चेतन कोकरे (उम्र 26) कंबोडिया के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लिए ‘कॉलर’ के रूप में काम करता था और उसे देश लौटने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
सीआईडी के राज्य साइबर अपराध प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने गुरुवार (12 दिसंबर) को बताया कि यह पहली बार है कि गुजरात सीआईडी (अपराध) ने राज्य में 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले से जुड़े किसी कॉल करने वाले आरोपी को पकड़ा है.
कैसे रची साजिश?
अधिकारी ने बताया कि यह पता चला कि आरोपी चेतन कोकरे (26) कुछ महीने पहले कंबोडिया गया था और चीनी-कंबोडियाई नागरिकों की तरफ से संचालित किए जा रहे एक गिरोह में शामिल हो गया था. उन्होंने कहा कि यह भारत, पाकिस्तान और नेपाल से लोगों को ईडी, सीबीआई, पुलिस या सीमा शुल्क का फर्जी अधिकारी बनने के लिए गिरोह से जोड़ता था, ताकि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर अनजान व्यक्तियों से पैसे वसूले जा सकें.
पुलिस अधीक्षक (सीआईडी अपराध) धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बात की विशेष सूचना मिली थी कि कोकरे भारत लौट आया है और फिलहाल मुंबई में रह रहा है. इसके बाद गुजरात सीआईडी ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे कोलाबा इलाके से गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को यहां ले आई.
पुलिस अधीक्षक (सीआईडी क्राइम) धर्मेंद्र शर्मा ने कहा लगभग तीन महीने पहले, एक कामकाजी पेशेवर (अहमदाबाद स्थित) को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने एक कूरियर फर्म के कार्यकारी होने का दावा किया. उसने पीड़ित को बताया कि बुक किए गए पार्सल को पुलिस ने जब्त कर लिया है क्योंकि इसमें ड्रग्स और पासपोर्ट थे.
शर्मा ने कहा कि कॉल करने वाले ने पीड़ित को मुंबई साइबर क्राइम से बात करने के लिए कहा. इसके बाद कॉल करने वाले ने अहमदाबाद निवासी को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए मुंबई साइबर क्राइम अधिकारियों से बात करने को कहा. शर्मा ने कहा कि जब पीड़ित सहमत हो गया, तो कॉलर ने वीडियो कॉल को किसी अन्य व्यक्ति से जोड़ा, जिसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी मिलिंद बारमडे बताया और उससे पैसे ऐंठ लिए.
एसपी ने बताया कि ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित ने हाल ही में हमसे संपर्क किया. तकनीकी इनपुट और निगरानी के आधार पर सीआईडी ने फोन करने वाले की पहचान की, जिसने खुद को कूरियर फर्म का अधिकारी बताया, जो मुंबई का रहने वाला कोकरे है और उसे गिरफ्तार कर लिया.
AAP विधायक चैतर वसावा और 10 अन्य के खिलाफ FIR, फैक्ट्री में विस्फोट से जुड़ा है मामला