Gujarat News: त्योहार सीजन में देश के अलग-अलग शहरों से यूपी-बिहार जाने वाले लोगों की संख्या में तेज इजाफा होता है. इनमें से ज्यादातर लोग अपने घर पहुंचने के लिए ट्रेनों पर ही निर्भर रहते हैं. नतीजतन, पहले से भरकर चल रही गाड़ियां और ज्यादा भरने लगती हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बीच गुजरात के उधना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में जगह मिलने में खासी परेशानी हो रही है.
दिवाली और छठ से पहले गुजरात में सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर शनिवार (26 अक्टूबर) को यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां एएनआई से बात करते हुए एक यात्री ने कहा, "हम लोग कल शाम से लाइन में लगे हैं. हमें टिकट नहीं मिला है. एजेंट 2,000 कमीशन लेकर भी टिकट नहीं देते हैं. हमें भागलपुर बिहार जाना है. अभी सूरत-भागलपुर है पर हमें सीट मिलेगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है."
अधिकतर ट्रेनें फुल
उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच के किसी भी श्रेणी में टिकट मिलना अब मुश्किल हो गया है. त्योहार के समय घर जाने वाले यात्रियों के लिए तत्काल टिकट ही एकमात्र विकल्प रह गया है. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर यात्रियों की सुबह और शाम के समय भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन फिर भी ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- गुजरात उपचुनाव के लिए BJP और कांग्रेस ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, AAP किसे देगी समर्थन?