Watch: गुजरात के सूरत में राम मंदिर की थीम पर बच्चों ने बनाई गजब की रंगोली, मन मोह लेगी डिजाइन, देखें वीडियो
Ram Mandir Rangoli: गुजरात के सूरत में बच्चों ने एक गजब की रंगोली बनाई है. इसका डिजाइन देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Ram Temple Theme Rangoli in Gujrat: रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है जो अक्सर दिवाली के त्योहार के दौरान बनाई जाती है. यह एक डिजाइन है जिसे लोग विभिन्न सुंदर रंगों, फूलों, चावल, गेहूं का आटा, हल्दी और कई अन्य सामग्रियों का उपयोग करके अपने फर्श पर बनाते हैं. लोग तरह-तरह के डिजाइन जैसे ज्योमेट्रिकल, फ्लोरल, स्क्वायर आदि बनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं. इस बीच गुजरात के सूरत से एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ बच्चे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की थीम पर सुंदर सी रंगोली बनाते नजर आ रहे हैं.
गुजरात में दिवाली की धूम
दिवाली गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. जबकि देश के बाकी हिस्सों में दिवाली दो से पांच दिनों तक मनाई जाती है, गुजरात में उत्सव लगभग एक सप्ताह तक चल सकता है. गुजरात में दिवाली की शुरुआत धनतेरस से दो दिन पहले अग्यारस से होती है. यह गुजराती कैलेंडर के आसो वद महीने या अश्विन महीने के 11वें दिन पड़ता है. इस दिन लोग उपवास रखते हैं और गुजराती नव वर्ष पर वितरण और उपहार देने के उद्देश्य से विस्तृत भोजन तैयार किया जाता है.
#WATCH गुजरात: सुरत में राम मंदिर की थीम पर रंगोली बनाई गई.(09.11) pic.twitter.com/fXHH5E2e6l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2023
इससे पहले सूरत में बच्चों ने चंद्रयान-3 की भी पेंटिंग बनाई थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बहुप्रतीक्षित मिशन चंद्रयान-3 की लॉन्च तारीख की घोषणा के बाद चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया गया था. देश की इस सफलता को लेकर सूरत के एक स्कूल ने चंद्रयान-3 की रंगोली बनाकर इस आयोजन का समर्थन किया था. सूरत की कलाकार अंजलि सालुंके और उनकी टीम ने विद्याकुंज स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने के लिए चंद्रयान-3 की रंगोली बनाई थी. यह रंगोली 13 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी थी.