Gujarat Board SSC Results 2022: छात्रों का इंतजार खत्म, जारी हुए गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे, gseb.org पर करें चेक
GSEB SSC Results 2022 Declared: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड ने जारी किए जीएसईबी दसवीं के नतीजे. प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज हुआ रिजल्ट.
![Gujarat Board SSC Results 2022: छात्रों का इंतजार खत्म, जारी हुए गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे, gseb.org पर करें चेक DNP Gujarat Board Class 10th Results 2022 released check online GSEB Class 10th Results 2022 at gseb.org Gujarat Board SSC Results 2022: छात्रों का इंतजार खत्म, जारी हुए गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे, gseb.org पर करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/4b2a8d733f806ab76fcbe51704eb14c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GSEB Gujarat Board SSC Results 2022 Declared: गुजरात बोर्ड दसवीं (Gujarat Board 10th Results 2022) के छात्रों का इंतजार पूरा हुआ. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी बोर्ड ने दसवीं परीक्षा के फाइनल नतीजे (Gujarat GSEB 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा (Gujarat SSC Results 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से जीएसईबी दसवीं का रिजल्ट (GSEB SSC Results 2022) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस में घोषित किए गए. परिणाम (GSEB 10th Results 2022) चेक करने के गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है - gseb.org
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा –
गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा (Gujarat Board SSC Exams 2022) का आयोजन 28 मार्च से 09 अप्रैल 2022 के मध्य किया गया था. राज्य (Gujarat) के कई परीक्षा केंद्रों में बड़ी संख्या में छात्रों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था. हर साल करीब दस लाख छात्र जीएसईबी एसएससी (GSEB SSC Exam 2022) परीक्षा देते हैं. इस साल भी इसी के आसपास छात्रों के एग्जाम में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
पिछले साल कैंसिल हुई थी परीक्षा –
पिछले साल महामारी के कारण जीएसईबी दसवीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. इस वजह से रिजल्ट 100 प्रतिशत आया था. हालांकि इस बार छात्रों को नतीजों का इंतजार था क्योंकि इस बार उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है.
हाल ही में गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजे भी घोषित किए गए हैं. 04 जून को घोषित हुए रिजल्ट में कुल 3,35,145 छात्रों में से टोटल 2,91,287 छात्रों ने परीक्षा पास की. कुल प्रतिशत 86.91% रहा था.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)