Watch: गुजरात में द्वारका के गोमती घाट पर हुआ लाइट एंड साउंड शो का आयोजन, रोशनी में नहाया आसमान
Dwarka Light And Sound Show: द्वारका के गोमती घाट पर लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया. गोमती घाट पर आयोजित हुए इस लाइट एंड साउंड शो में अगल-अगल लाइटें वहां पहुंचे लोगों का मन मोह रही थीं.
Gujarat News: गुजरात (Gujarat) के द्वारका (Dwarka) के गोमती घाट (Gomti Ghat) पर गुरुवार को लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया गया. गोमती घाट पर आयोजित हुए इस लाइट एंड साउंड शो में अगल-अगल लाइटें वहां पहुंचे लोगों का मन मोह रही थीं. इन लाइटों से पूरा द्वारका का पूरा गोमती घाट जगमग हो उठा.
द्वारका के गोमती घाट पर जल रही लाइटों की रौशनी दूर तक जा रही थी. वहीं इस लाइट एंड साउंड शो के दौरान भगवान के अगल-अलग भजन भी बज रहे थे, जिससे लोग और भी ज्यादा आनंदित हो रहे थे. उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 फरवरी को गुजरात के तीर्थ स्थल द्वारका में ओखा बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
ओखा बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज 2.5 किलोमीटर लंबा है. यह ब्रिज प्रतिष्ठित द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले निवासियों और तीर्थयात्रियों दोनों के लिए बहुत महत्व रखता है. इसे 978 करोड़ रुपये में बनाया जा रहा है. इस सिग्नेचर ब्रिज में भगवद गीता के श्लोकों और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ फुटपाथ है.
#WATCH | Gujarat: Light & sound show held at Dwarka's Gomti Ghat. (22.02)
— ANI (@ANI) February 23, 2024
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the Okha - Bet Dwarka signature bridge in Dwarka, Gujarat on February 25. pic.twitter.com/YVDi7phb2Y
स्थानीय समुदाय और तीर्थयात्रियों को ब्रिज के उद्घाटन का इंतजार
इसे भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल होने का गौरव भी प्राप्त है, जिसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक मेगावाट बिजली पैदा करते हैं. स्थानीय समुदाय और तीर्थयात्री उत्सुकता से इस सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. यह पुल पर्यटन को बढ़ावा देगा.
लोगों का समय बचाएगा और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक लोगों की पहुंच को भी बढ़ावा देगा. यह ब्रिज उन लोगों के लिए एक प्रभावी और टिकाऊ विकल्प के रूप में काम करेगा जो नौकायन का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं. यह पुल स्थानीय लोगों के परिवहन को सक्षम और सुविधाजनक बनाएगा.
ये भी पढ़ें- Gujarat: अब अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने कहा- 'अगर AAP को मिली भरूच सीट तो...'