Gujarat Assembly Elections 2022: आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को देखते हुए राज्यों में सरगर्मी तेज हो गई है. आज चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम हिमाचल (Himachal Pradesh) और गुजरात (Gujarat) के दौरे पर जा रही है. इन राज्यों में आयोग की टीम होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी. 26 सिंतबर को आयोग की टीम गुजरात पहुंचेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे दोनों राज्यों के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. चुनाव अच्छे से संपन्न हो इसके लिए आयोग सारे जरूरी कदम उठाएगा. आयोग चुनावी ऐलान से पहले राज्यों का दौरा करना चाहता है. 


2017 में बीजेपी को मिला था बहुमत
आपको बता दें कि 2017 में गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. इन चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. यहां की 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77, एनसीपी को 1, बीटीपी को 2 और अन्य को 1 सीट पर जीत मिली थी, जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे. गुजरात सरकार का कार्यकाल 23 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है.


इस बार बीजेपी-आप में कड़े मुकाबले के आसार
बता दें कि इस समय दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री से इस बार के चुनाव  बेहद दिलचस्प होने वाले हैं. एक तरफ जहां बीजेपी दोनों राज्यों में आप को अपना मुख्य प्रतिद्वंदी मानकर चल रही है, वहीं अरविंद केजरीवाल भी दोनों राज्यों का लगातार दौरा कर जनता से मुखातिब हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात के भरूच में बीजेपी में शामिल हुए सैकड़ों मुसलमान, इस पर कांग्रेस ने इस तरह से दी प्रतिक्रिया


Teesta Setalvad Case: गुजरात SIT ने तीस्ता सितलवाड़, संजीव भट्ट और आरबी श्रीकुमार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट