Rajkot News: राजकोट हाउसिंग सोसायटी मकान बेचने के विवाद में हुई हिंसा, एक फैक्ट्री मालिक की मौत
Gujarat News: राधेश्याम सोसाइटी के निवासी राजेश दुलेशिया सोसाइटी में हुए पथराव के बाद घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
Rajkot: राजकोट में राधेश्याम सोसाइटी में सोमवार रात मकान बेचने को लेकर हुई हिंसा में घायल हुए छह लोगों में से एक फैक्ट्री मालिक ने गुरुवार की रात दम तोड़ दिया. राधेश्याम सोसाइटी के निवासी राजेश दुलेशिया (49) को पथराव के दौरान एक ईंट से मारा गया था, यह पथराव सोमवार करीब एक बजे शुरू हुआ था. जिसके बाद दुलेशिया को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने भू-माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की
राजेश दुलेशिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि, परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह शरीर पर दावा करने से इनकार कर दिया उन्होंने आरोप लगाया कि कथित भू-माफिया सोसाइटी के लोगों को अपने घर बेचने के लिए परेशान कर रहे थे और बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय की मांग को लेकर राधेश्याम सोसाइटी निवासी परिवार के सदस्य और कई अन्य निवासी सिविल अस्पताल में धरने पर बैठ गये.
ये लोग समर्थन में आए
बाद में दोपहर बाद राजकोट के सांसद मोहन कुंदरिया, राजकोट के मेयर प्रदीप दाव, गुजरात राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष भरत बोगरा और भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ प्रदर्शनकारी परिवार के सदस्यों और समाज के निवासियों से मिले और उन्हें बाहर के पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिया. बीजेपी नेता के मुताबिक यह एक बहुत ही दुखद घटना है परिवार और समाज के निवासियों को लगता है कि उनके बार-बार प्रतिनिधित्व के बाद उन्हें न्याय नहीं मिला.
उनकी मांग है कि राजकोट पुलिस के अलावा अन्य पुलिस द्वारा जांच की जाए. हमने आश्वासन दिया है कि गृह विभाग के माध्यम से राजकोट के बाहर के पुलिसकर्मियों की एक कमेटी गठित की जाएगी, जो उस समाज में मकान मालिकों के साथ अन्याय सहित शुरू से ही सभी घटनाओं की जांच करेगी.
इस बीच पीड़िता के छोटे भाई राजेश की तहरीर पर विश्वविद्यालय थाने में दर्ज हत्या के प्रयास का मामला हत्या का मामला बन गया है. विश्वविद्यालय पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर राधेश्याम सोसायटी के रहने वाले हिरेन वढेर (21), विजय राठौड़ (27), परेश चौहान (25) और रवि वढेर को गिरफ्तार किया था. राजेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि ये लोग मयूरसिंह जडेजा, अमित भंवड़िया और भारत सोसा के भू-माफिया के रूप में वर्णित हैं.
यह भी पढ़ें:-
Gujarat Crime: सूरत में सिरफिरे आशिक ने परिवार के सामने ही युवती का गला रेंता , जानिए- पूरा मामला