Rajkot Crime News : राजकोट पुलिस ने अपनी ढाई साल की सौतेली बेटी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शख्स की पहचान अमित गौड़ के रूप में हुई है. उसे रविवार की रात गांधीनगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त सज्जन सिंह परमार ने बताया कि 6 जनवरी को पुलिस को गोंडल रोड पर सड़क किनारे ढाबे (हाईवे रेस्तरां) के पिछवाड़े में एक बच्ची का शव मिला था.उसकी पहचान अनन्या के रूप में हुई है.


बच्ची की मां ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 


उसकी मां रुक्मिणीबेन ने पुलिस को बताया कि उसका पति बच्ची को घुमाने ले गया था लेकिन लौटा तो वह अकेला था. बार-बार पूछने पर पति ने रुक्मिणीबेन को बताया कि बच्ची का एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. बाद में रुक्मणीबेन ने अपने पति अमित गौड़ के खिलाफ आजी बांध थाने में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रविवार की रात गौड़ को गांधीनगर से गिरफ्तार कर लिया. वह मध्य प्रदेश भागने की तैयारी में था. वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का ही निवासी है. 


पूछताछ में गला घोंटकर हत्या का गुनाह कबूला 


कहा जाता है कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस को गौड़ ने  बताया कि अनन्या उसके प्यार और नये जीवन में एक बाधा थी. वह तीन लोगों की जि़म्मेदारियों को उठाने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था. इसी बात को लेकर गौड़ और रुक्मणीबेन का अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसी वजह से उसने बच्ची को रास्ते से हटाने की सोची. इसके बाद उसने बच्ची का गला घोंट दिया और उसकी लाश को सड़क किनारे ढाबे के पिछवाड़े फेंक दिया. 


ये भी पढ़े :- गुजरात HC ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी को जमानत देने से किया इनकार, कह दी ये बात