Gujarat News: केजीएफ फिल्म का डायलॉग है 'इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है.' हर विषम परिस्थिति में वह अपने बच्चों के लिए बड़ी ढाल बनकर खड़ी रहती है. मां घर की चारदीवारी के अंदर हों या फिर बाहर, दोनों ही परिस्थितियों में अपने बच्चों का ख्याल रखना जानती हैं. मां के बच्चों के प्रति इसी संरक्षण और प्रेम के भाव की तस्वीर राजकोट से सामने आई है. यहां भारी बारिश के बीच एक महिला अपनी पेशेवर जिम्मेदारी भी पूरी करती हुई दिखी तो दूसरी तरफ वह मां होने का रोल भी अदा कर रही थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर में दिख रही महिला की लोग सराहना कर रहे हैं. दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा ली गई है जिसमें जोमैटो की फीमेल डिलीवरी पार्टनर को दिखाया गया है. वह हीरो हॉन्डा पर सवार हैं और जोमैटो की डिलीवरी देने निकली हैं. महिला की पहचान रचना के रूप में हुई है.
रेनकोट से झांक रहे बच्चे ने खींचा ध्यान
बारिश के बीच वह जोमैटो की डिलीवरी देने जा रही है. उसने बारिश से बचने के लिए रेनकोट पहना हुआ है. लेकिन इस तस्वीर में जिस बात ने सबका ध्यान खींचा है वह बाइक पर आगे बैठा हुआ रचना का नन्हा बच्चा है, जो रेनकोट के बीच से झांक रहा है. उस बच्चे की उम्र दो साल के आसपास होगी. जिसे उसने बाइक के आगे अपने रेनकोट के अंदर कवर कर रखा है.
इस महिला के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जिस तरह वह अपनी पेशेवर जिम्मेदारी और मां के रूप में अपनी भूमिका के बीच सामंजस्य बिठा रही है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. बता दें कि जोमैटो ने कुछ वर्ष पहले अपने डिलवरी फ्लीट में महिलाओं को भी शामिल किया था. आज बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी महिलाएं इस तरह डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम कर आजीविका चला रही हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात के साबरकांठा में बड़ा सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 7 की मौत