Ahmedabad Fire: देव कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, चौथी मंजिल पर मौजूद अस्पताल से 50 से ज्यादा लोग रेस्क्यू
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में देव कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है, इस आग की चपेट में परिसर के अंदर बना अस्पताल भी आ गया. दमकल विभाग ने 50 से अधिक लोगों को बचाया.
Ahmedabad Dev Complex Fire: गुजरात के अहमदाबाद में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है, अहमदाबाद के परिमल गार्डन के पास देव कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है. इस आग की चपेट में परिसर में बना एक अस्पताल भी आ गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और दमकल विभाग ने 50 से अधिक लोगों को बाहर निकला लिया है.
इस आग की घटना को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा कि अहमदाबाद के परिमल गार्डन के पास देव कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, परिसर के अंदर अस्पताल से 10 बच्चों सहित 50 से अधिक लोगों को बचाया गया. इसके साथ ही जयेश खाड़िया ने कहा घटनास्थल पर 27 दमकल गाड़ियों को भेजा गया है. यह आग तीसरी मंजिल पर लगी जबकि अस्पताल चौथी मंजिल पर था.
देव कॉम्प्लेक्स में लगी इस आग को लेकर दमकल विभाग ने कहा कि यह आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित एक सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इसके बाद यह धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और फिर इस भीषण आग की चपेट में परिसर में मौजूद अस्पताल भी आ गया. इस आग की वजह से चारों तरफ धुंआ हो गया और इस धुंए और आग की लपटों को देख लोंग बिल्डिंग से अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे. वहीं इस तेज आग में ही दमकल विभाग ने अपना रेस्क्यू चलाया. भीषण आग से कितना नुकसान हुआ इसकी अभी जानकारी कोई सामने नहीं आई है, लेकिन दमकल विभाग ने काफी मुश्किल के बाद इस आग से 50 से अधिक लोगों को बचाया है.