Vibrant Gujarat 2024: वाइब्रेंट गुजरात समिट में विदेशी मेहमानों को नहीं मिलेगा नॉन वेज खाना, देखें क्या है मेन्यू
Vibrant Gujarat 2024: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट कल यानी बुधवार से शुरू होने वाली है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. इस समिट में मेहमानों को नॉन वेज खाना नहीं परोसा जाएगा.
Gujarat News: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 की शुरुआत कल यानी 10 जनवरी से होने वाली है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 136 देशों के प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं. गुजरात के गांधीनगर से इस सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी. जिसमें गुजरात सरकार की तरफ से तय किया गया है कि मेहमानों को नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाएगा. उन्हें विशेष तरह की शाकाहारी थाली परोसी जाएगी, जिसे ‘वाइब्रेंट भारत थाली’ नाम दिया गया है. इस थाली की कीमत 4 हजार रुपए है. गोल्डन कार्डधारक इस विशेष थाली का स्वाद चख सकेंगे.
मेहमानों को परोसी जाएगी ये चीजें
10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन के बाद दोपहर में सबसे पहले सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों और आमंत्रित लोगों को ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ नाम से शाकाहारी थाली परोसी जाएगी. इसके बाद शाम को ‘टेस्ट ऑफ गुजरात’ नाम से थाली दी जाएगी. इसके बाद 11 जनवरी को दोपहर के भोजन में ‘टेस्ट ऑफ बाजरा’ बाजरा, ज्वार, मक्का, रागी समेत मोटे चावल से बने पकवान परोसे जाएंगे. वहीं शाम को नेटवर्किंग डिनर का भी आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन के आखिरी दिन 12 जनवरी को ‘टेस्ट ऑफ काठियावाड़’ नाम से थाली परोसी जाएगी, जिसमें रिंगना दलिया और बाजरा रोटा शामिल रहेगा.
PM मोदी करेंगे वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी 2 दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. जहां उनका मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्वागत किया. इस सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित विश्व के कई नेता भाग लेंगे. इसके अलावा इस सम्मेलन में देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल, कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल जैसे बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. पीएम मोदी की दिसंबर में दुबई यात्रा के बाद अब भारत में सम्मेलन से भारत और यूएई के रिश्तों को मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Gujarat: गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, यहां जानें 9 जनवरी को होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम की डिटेल