Gujarat News: गुजरात में खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित
Gujarat Crime News: गुजरात में आरोपियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट की खबर सामने आई है. बदमाशों के पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है.
![Gujarat News: गुजरात में खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित Gandhidham Indore Express Gujarat Train loot Case team has been formed to catch miscreants in Kheda Gujarat News: गुजरात में खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/1e5baacd9e77fdd029cd4492d8206fa01700114574829359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kheda Train Loot Case: गुजरात के खेड़ा जिले में खराब सिग्नल के कारण ट्रेन रुकने पर लुटेरों के एक गिरोह ने यात्रियों से 3.20 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान लूट लिया. रेलवे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे की पुलिस अधीक्षक सरोज कुमारी ने बताया कि यह घटना 14 नवंबर को तड़के हुई. उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं और यह भी जांच की जा रही है कि क्या सिग्नल की खराबी किसी साजिश का नतीजा तो नहीं थी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
आणंद रेलवे पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इंदौर की ओर जा रही गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस 14 नवंबर को तड़के अनघड़ी गांव के बाहरी इलाके में रुकी. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘लुटेरों ने खिड़कियों के पास बैठे पांच यात्रियों को निशाना बनाया. डिब्बे में प्रवेश किए बिना, वे जो कुछ भी छीन सकते थे, उसे छीन लिया और अंधेरे में गायब हो गए.’’ लुटेरे पीड़ितों से कुल मिलाकर 3.20 लाख रुपये की नकदी, मोबाइल फोन और आभूषण लूटकर ले गए.
पीटीआई ने पश्चिम रेलवे की पुलिस अधीक्षक सरोज कुमारी के हवाले से कहा, "लुटेरों ने खिड़कियों के पास बैठे पांच यात्रियों को निशाना बनाया है. यह पता लगाने के लिए भी जांच जारी है कि क्या सिग्नल विफलता का कारण था लुटेरों की योजना या तकनीकी खराबी का परिणाम" गांधीधाम निवासी और यात्रियों में से एक वर्षा कोठारे ने कहा कि एक लुटेरे ने खिड़की के माध्यम से उनकी 50,000 रुपये की सोने की चेन छीन ली. चार अन्य यात्रियों के भी बैग और पर्स खो गए. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 379(ए)(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)