Gandhinagar News: गांधीनगर में बोले अमित शाह, 'छह साल की सजा वाले मामलों की फोरेंसिक जांच करेंगे अनिवार्य'
Amit Shah in Gandhinagar: अमित शाह राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, छह साल की सजा वाले मामलों की फोरेंसिक जांच को सरकार अनिवार्य करेगी.
![Gandhinagar News: गांधीनगर में बोले अमित शाह, 'छह साल की सजा वाले मामलों की फोरेंसिक जांच करेंगे अनिवार्य' Gandhinagar Amit Shah said will make forensic investigation mandatory in cases with imprisonment for six years Gandhinagar News: गांधीनगर में बोले अमित शाह, 'छह साल की सजा वाले मामलों की फोरेंसिक जांच करेंगे अनिवार्य'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/9cfd203ac6a687d9e22be6c5cb2d9fb31661755334408359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Forensic Science University: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संकेत दिया कि सरकार छह साल से अधिक के गंभीर अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच को अनिवार्य बनाएगी. राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के पहले दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में शाह ने कहा कि केंद्र सरकार साक्ष्य अधिनियम को मजबूत करने पर गंभीरता से काम कर रही है और इसके लिए वह भारतीय दंड संहिता, और आपराधिक मामलों के विशेषज्ञों से बात कर रही है.
इन मामलों में फोरेंसिक जांच होगी अनिवार्य
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन परिवर्तनों और फोरेंसिक जांच को अनिवार्य बनाने से, यह फोरेंसिक साइंस पासआउट के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेगा. उन्होंने एनएफएसयू के तीन और विंगों का भी उद्घाटन किया - डीएनए फोरेंसिक, साइबर सुरक्षा, और खोजी और फोरेंसिक पैथोलॉजी में उत्कृष्टता केंद्र - जो नई चुनौतियों में भाग लेने में मदद करेगा. शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये शाखाएं आपराधिक न्याय में बड़ी भूमिका निभाएंगी.
भुज में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि गुजरात को बदनाम करने और निवेश रोकने के लिए साजिशें रची गई हैं, लेकिन इस राज्य ने इन बातों की ओर ध्यान नहीं दिया और प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त किया. मोदी इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भुज में विकास कार्यों का उद्घाटन करने और उनकी नींव रखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि फिलहाल कई कमियों के बावजूद वह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए साफ तौर पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)