Gandhinagar Crime News: गुजरात के आतंकवाद-निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को कहा कि उसने गांधीनगर में एक रेस्तरां के बाहर कथित तौर पर भांग और अन्य मादक पदार्थ वाली कुकीज (Cookies) बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधीनगर (Gandhinagar) में एक रेस्तरां के बाहर ग्राहकों को भांग-आधारित मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण में कुछ व्यक्तियों के शामिल होने की गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस (ATS) के अधिकारियों ने दो व्यक्तियों को फूड जॉइंट के पास से गिरफ्तार किया.


41000 रुपये थी इसकी कीमत 


एटीएस ने कहा, ‘‘दो आरोपियों को रेस्तरां के बाहर से सीबीडी और टीएचसी कुकीज (Cookies), सीबीडी ऑयल कॉन्संट्रेट और हैश जैसी भांग आधारित मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनका वजन 294.5 ग्राम था और इसकी कीमत 41,000 रुपये थी.’’


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई


अदलज पुलिस थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज 


विशेष पुलिस बल ने कहा कि अंकित कुलहरि और जयकिशन ठाकोर के रूप में पहचाने गए आरोपियों को गांधीनगर के अदलज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्वापक और मन:प्रभावी मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. इसमें कहा गया है कि अपराध की जांच गांधीनगर स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (Gandhinagar Special Operations Group) को सौंप दी गई है.


ये भी पढ़ें-


PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर की उनसे मुलाकात, दिया ये खास तोहफा