Gandhinagar Crime News: गांधीनगर में संविदा कर्मचारी की हत्या, दो पर केस
Gandhinagar Firing: गांधीनगर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बिरसा मुंडा भवन के निकट एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
Birsa Munda Bhawan: गुजरात सरकार (Gujarat Government) के एक कर्मचारी की सोमवार को गांधीनगर (Gandhinagar) में बिरसा मुंडा भवन (Birsa Munda Bhavan) के निकट अपने कार्यालय जाते समय दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के भाई विजय मकवाना (Vijay Makwana) ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका भाई किरण मकवाना गृह विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में चपरासी की नौकरी करता था. चूंकि परिवार इंड्रोदा इलाके में रह रहा है, किरण घर से रोजाना सुबह करीब साढ़े नौ बजे साइकिल से ऑफिस जाता है.
बाइक पर सवार थे आरोपी
विजय ने बताया, "मैं कार्यालय में था, जब मुझे परिवार के सदस्यों का फोन आया, जिसमें मुझे बिरसा मुंडा भवन (Birsa Munda Bhavan) के पास पहुंचने के लिए कहा गया. वहां पहुंचने पर मैंने पाया कि किरण का शव उसकी साइकिल के बगल में जमीन पर पड़ा था. विजय मकवाना ने कहा, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि दो व्यक्ति बाइक पर आए थे और किरण पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई."
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पल्सर बाइक पर दो व्यक्ति आए थे और उनमें से एक ने पीछे से मकवाना पर गोली चला दी और डीजीपी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर भाग निकले. पुलिस को घटनास्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर देसी हथियार का खाली कारतूस मिला है. हत्याकांड की जांच पुलिस निरीक्षक पी.बी. चौहान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: