Gujarat News: गुजरात में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में नशीले पदार्थो को नष्ट किया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नारकोटिक्स एजेंसियां (Narcotics Agencies) बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में नशीले पदार्थो को नष्ट करेंगी. ये सभी ड्रग नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत अलग-अलग जगहों से जब्त किए गए थे. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर गांधीनगर (Gandhinagar) में नशीले पदार्थो की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक क्षेत्रीय बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे. 


जलाया जाएगा नशीले पदार्थों को
इस बैठक में नशीले पदार्थो की तस्करी और इसे कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. इसी दौरान अलग-अलग अभियानों में जब्त किए गए नशीले पदार्थो को भी जलाकर नष्ट किया जाएगा. एनसीबी ने इसके पहले गुवाहाटी में अमित शाह की मौजूदगी में करीब 40 हजार किलो जब्त नशीले पदार्थो को नष्ट किया था. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर नारकोटिक्स एजेंसियां देशभर में ड्रग्स के खिलाफ स्पेशल मुहिम चला रही हैं. यही वजह है कि अलग-अलग जगहों पर जब्त किए गए ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया जा रहा है.


सुरक्षा एजेंसियां हैं सतर्क 
बता दें कि केंद्र सरकार नशीले पदार्थों को नष्ट करने में काफी गंभीरता दिखा रही है और इसे जड़ के खत्म करने की कोशिश की जा रही है. NCB 1 जून से जब्त दवाओं को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है. सुरक्षा एजेंसियां नशीले पदार्थों को लेकर काफी सतर्क हैं. कई जगह इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है और भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है. खुफिया एजेंसियां भी इसे लेकर सतर्क हैं. गांधीनगर में आयोजित बैठक को आज शाम गृहमंत्री संबोधित करेंगे. 


Maharashtra: महाराष्ट्र में अधिक बारिश से फसलों को नुकसान, CM शिंदे बोले- किसानों को मुआवजा मिलेगा