Gandhinagar News: गांधीनगर में हत्या के 48 घंटे के अंदर पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी के प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट
Gandhinagar Crime News: गांधीनगर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मर्डर के 48 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है.
![Gandhinagar News: गांधीनगर में हत्या के 48 घंटे के अंदर पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी के प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट gandhinagar Kiran Makwana was shot dead at Birsa Munda Bhawan wife lover had put her to death Gandhinagar News: गांधीनगर में हत्या के 48 घंटे के अंदर पुलिस का बड़ा खुलासा, पत्नी के प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/b03d88a85f1d0dd1be8d855c1835b29e1664434377214359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gandhinagar Police: गांधीनगर की पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर राज्य सरकार के एक कर्मचारी की दिन दहाड़े हत्या का पदार्फाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य की राजधानी में सोमवार सुबह किरण मकवाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जांच का विवरण साझा करते हुए, गांधीनगर रेंज के आईजी अभय चुडासमा ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी का मृतक व्यक्ति की पत्नी प्रेमिला के साथ संबंध था और उसने उसके साथ रहने के लिए अपराध को अंजाम दिया. आरोपी जितेंद्र पटेल और प्रेमिला दोनों गोजरिया गांव के रहने वाले हैं.
किसने रची थी हत्या की साजिश?
जितेंद्र, जो कि शादीशुदा भी है, ने किरण को मारने की साजिश रची, जिसके लिए उसने राजस्थान से एक देशी पिस्तौल खरीदी. उसके सहयोगी जैमिन रावल ने अपराध करने में मदद की. सोमवार को मकवाना की हत्या करने से पहले दोनों ने तीन दिन तक रेकी की थी और पीड़िता का पीछा कर राज्य सचिवालय भी गया था.
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा आज से, यहां जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
26 सितंबर को हुआ था मर्डर
गुजरात सरकार के एक कर्मचारी की सोमवार को गांधीनगर (Gandhinagar) में बिरसा मुंडा भवन (Birsa Munda Bhavan) के निकट अपने कार्यालय जाते समय दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने दोनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. मृतक के भाई विजय मकवाना (Vijay Makwana) ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसका भाई किरण मकवाना गृह विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में चपरासी की नौकरी करता था.
कहां पर हुई थी वारदात?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दोनों युवक किरण के पास बिरसा मुंडा भवन के पास पीछे से पहुंचे और उनमें से एक ने गोली चला दी, जिससे मकवाना की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)