(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat News: गुजरात में चोरों के हौंसले बुलंद, मेट्रो साइट से 55,000 रुपये की लोहे की छड़ और पाइप चोरी
Gandhinagar News: गुजरात में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो निर्माण स्थल से चोरों ने लोहे की छड़ और पाइप की चोरी की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
Gandhinagar Police: गुजरात में चोर के हौंसले एकदम बुलंद नजर आ रहे हैं. गुजरात की गांधीनगर पुलिस (Gandhinagar Police) ने मेट्रो निर्माण स्थल (Metro Site) से 55,000 रुपये मूल्य की 715 किलोग्राम लोहे की छड़ और पाइप चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. टीओआई से मिली जानकारी के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि तीनों कथित चोरी के बाद अपनी कार में मौके से भाग रहे थे जब वाहन एक खंभे से जा टकराया. घटना गांधीनगर (Gandhinagar) के धौलकुवा में रविवार तड़के घटी. सुरक्षा एजेंसी के मालिक अशोक ब्रह्मभट्ट (Ashok Brahmbhatt) ने रविवार को इन्फोसिटी पुलिस (Infocity Police) में शिकायत दर्ज कराई.
कार से आकर चुरा ले गए छड़ और पाइप
चांदलोदिया (Chandlodia) निवासी ने पुलिस को बताया कि उसने अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो (Ahmedabad-Gandhinagar Metro) निर्माण स्थल पर 35 गार्ड तैनात किए हैं. रविवार तड़के ब्रह्मभट्ट की एजेंसी के एक सुपरवाइजर ने उन्हें फोन कर चोरी की शिकायत की. उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति एक कार में मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की छड़ों और पाइपों को लूट लिया.
भागते समय खंभे से टकराई कार
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि गार्ड ने उन्हें सामान उठाते हुए देखा, लेकिन जब तक वे मौके पर पहुंचे आरोपी भागने में सफल रहे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि भागते समय आरोपियों की कार मेट्रो के एक खंभे से टकरा गई, जिससे वे रास्ते में ही रुक गए. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें (आरोपियों को) गांधीनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: