Gangster Lawrence Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने मंगलवार को नलिया कोर्ट (Naliya Court) में पेश किया. कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने सोमवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी सीमा पार से तस्करी के एक मामले में गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड को सौंप दी थी. एटीएस लॉरेंस बिश्नोई से पाकिस्तान (Pakistan) से किसी भी संभावित संबंध के बारे में पूछताछ करना चाहती है, क्योंकि उसका मानना है कि इस बात की संभावना है कि उसके सहयोगी सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल हैं.
गुजरात एटीएस ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई सीमा पार मादक पदार्थो की तस्करी में भी शामिल था और एक नाइजीरियाई महिला उसके लिए काम कर रही थी. गुजरात एटीएस अब अल-तय्यासा नाव मामले के संबंध में गैंगस्टर से पूछताछ करना चाहती है, जिसमें गुजरात में मीठा बंदरगाह से 194.97 करोड़ रुपये मूल्य की 38.994 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी.
छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया था
एक सूत्र ने कहा, नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया था. बाद में पता चला कि यह खेप बिश्नोई के लिए एक नाइजीरियाई महिला की देखरेख में पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा भेजी गई थी. पंजाब जेल से कॉल किए गए थे, जबकि दो आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है, हम लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहते हैं, जिसके लिए उनके प्रोडक्शन वारंट की मांग की जा रही है.
साल 2021 में गुजरात पुलिस को मिली थी ये जानकारी
बता दें कि साल 2021 में गुजरात पुलिस को मोरबी मादक पदार्थ जब्ती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भारत भूषण उर्फ भोला शंकर क बारे में पता चला था, जो पंजाब जेल से ही ड्रग्स की तस्करी कर रहा था. भारत भूषण की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Gujarat: पत्नी फरार, बेटे जेल में, किसके हवाले किया जाएगा साबरमती जेल में रखा अतीक अहमद का सामान?