Kheda Garba News: गुजरात स्थित खेड़ा में गरबा कार्यक्रम के दौरान पथराव के चलते कम से कम 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गरबा कार्यक्रम के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पथ्तरबाजी की. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हुई इस घटना के बाद खेड़ा के मातर तहसील स्थित उंढेरा गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.जब यह हमला हुआ तब मौके पर 150 से 200 लोग मौजूद थे. 


अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान तुलजा माता मंदिर के पास गरबा खेल रहे लोगों पर पथराव किया गया. हमले के बाद खेड़ा एलसीबी, एसओजी की टीम सहित पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई. खेड़ा डीएसपी राजेश गढ़िया, खेड़ा डीएसपी वीआर बाजपेयी, मातर मामलातदार समेत अन्य अधिकारी भी उंढेरा पहुंचे.


Gujarat News: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी का पूर्व प्रवक्ता निलंबित, भगवंत मान के साथ शेयर की थी तस्वीर


खेड़ा के पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
खेड़ा के डीएसपी राजेश गढ़िया ने कहा कि आरिफ और जहीर की अगुवाई में कुछ लोग नवरात्रि के गरबा कार्यक्रम में घुस गए और लोगों को परेशान करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने पत्थरबाजी भी की.  डीएसपी ने कहा- सभी अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस बल की तैनाती कर आवश्यक प्रबंध किए गए हैं


उन्होंने कहा कि इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. हमने मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में मौके पर तैनात कुछ होम गार्ड भी घायल हुए हैं.  गढ़िया ने कहा कि गांव के चौक पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था और वहां पथराव की सूचना मिली थी.


Gujarat Election: बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर के 'दिल की बात', बताया किस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव?